Recently, the President repromulgated the Securities Laws (Amendment) Ordinance, 2014, which expands the Securities and Exchange Board Act’s (SEBI) powers related to search and seizure and permits SEBI to enter into consent settlements.  The President also promulgated the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Amendment Ordinance, 2014, which establishes special courts for the trial of offences against members of Scheduled Castes and Scheduled Tribes.  With the promulgation of these two Ordinances, a total of 25 Ordinances have been promulgated during the term of the 15th Lok Sabha so far. Ordinances are temporary laws which can be issued by the President when Parliament is not in session.  Ordinances are issued by the President based on the advice of the Union Cabinet. The purpose of Ordinances is to allow governments to take immediate legislative action if circumstances make it necessary to do so at a time when Parliament is not in session. Often though Ordinances are used by governments to pass legislation which is currently pending in Parliament, as was the case with the Food Security Ordinance last year. Governments also take the Ordinance route to address matters of public concern as was the case with the Criminal Law (Amendment) Ordinance, 2013, which was issued in response to the protests surrounding the Delhi gang rape incident. Since the beginning of the first Lok Sabha in 1952, 637 Ordinances have been promulgated. The graph below gives a breakdown of the number of Bills passed by each Lok Sabha since 1952, as well as the number of Ordinances promulgated during each Lok Sabha. Ordinances Ordinance Making Power of the President The President has been empowered to promulgate Ordinances based on the advice of the central government under Article 123 of the Constitution. This legislative power is available to the President only when either of the two Houses of Parliament is not in session to enact laws.  Additionally, the President cannot promulgate an Ordinance unless he ‘is satisfied’ that there are circumstances that require taking ‘immediate action’. Ordinances must be approved by Parliament within six weeks of reassembling or they shall cease to operate. They also cease to operate in case resolutions disapproving the Ordinance are passed by both Houses. History of Ordinances Ordinances were incorporated into the Constitution from Section 42 and 43 of the Government of India Act, 1935, which authorised the then Governor General to promulgate Ordinances ‘if circumstances exist which render it necessary for him to take immediate action’. Interestingly, most democracies including Britain, the United States of America, Australia and Canada do not have provisions similar to that of Ordinances in the Indian Constitution. The reason for an absence of such a provision is because legislatures in these countries meet year long. Ordinances became part of the Indian Constitution after much debate and discussion. Some Members of the Constituent Assembly emphasised that the Ordinance making power of the President was extraordinary and issuing of Ordinances could be interpreted as against constitutional morality. Some Members felt that Ordinances were a hindrance to personal freedom and a relic of foreign rule. Others argued that Ordinances should be left as a provision to be used only in the case of emergencies, for example, in the breakdown of State machinery. As a safeguard, Members argued that the provision that a session of Parliament must be held within 6 months of passing an Ordinance be added. Repromulgation of Ordinances Ordinances are only temporary laws as they must be approved by Parliament within six weeks of reassembling or they shall cease to operate. However, governments have promulgated some ordinances multiple times. For example, The Securities Laws (Amendment) Ordinance, 2014 was recently repromulgated for the third time during the term of the 15th Lok Sabha. Repromulgation of Ordinances raises questions about the legislative authority of the Parliament as the highest law making body. In the 1986 Supreme Court judgment of D.C. Wadhwa vs. State of Bihar, where the court was examining a case where a state government (under the authority of the Governor) continued to re-promulgate Ordinances, the Constitution Bench headed by Chief Justice P.N. Bhagwati observed: “The power to promulgate an Ordinance is essentially a power to be used to meet an extraordinary situation and it cannot be allowed to be "perverted to serve political ends". It is contrary to all democratic norms that the Executive should have the power to make a law, but in order to meet an emergent situation, this power is conferred on the Governor and an Ordinance issued by the Governor in exercise of this power must, therefore, of necessity be limited in point of time.” Repromulgation

Ordinances by governments
 
Thanks to Vinayak Rajesekhar for helping with research on this blog post.

17वीं लोकसभा के पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा शुरू हुई। अविश्वास प्रस्ताव और विश्वास प्रस्ताव विश्वास मत होते हैं जिनका उपयोग सत्तासीन सरकार के लिए लोकसभा के समर्थन का परीक्षण या प्रदर्शन करने के लिए किया जाता है। संविधान के अनुच्छेद 75(3) में कहा गया है कि सरकार सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है। इसका मतलब यह है कि सरकार को हमेशा लोकसभा के अधिकांश सदस्यों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए। इस समर्थन की जांच के लिए विश्वास मतों यानी ट्रस्ट वोट्स का उपयोग किया जाता है। अगर अधिकांश सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं या विश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते हैं तो सरकार इस्तीफा दे देती है।

अब तक 28 अविश्वास प्रस्तावों (आज जिस पर चर्चा हो रही है, उसके सहित) और 11 विश्वास प्रस्तावों पर चर्चा हो चुकी है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे प्रस्तावों की संख्या कम हो गई है। 1960 के दशक के मध्य और 1970 के दशक के मध्य में अविश्वास प्रस्ताव अधिक देखे गए जबकि 1990 के दशक में विश्वास प्रस्ताव अधिक देखे गए।

रेखाचित्र 1संसद में विश्वास मत

 image

नोट: *अवधि 5 वर्ष से कम; **6 वर्ष का कार्यकाल।
स्रोत: स्टैटिस्टिकल हैंडबुक 2021, संसदीय कार्य मंत्रालय
; पीआरएस।

आज जिस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है, वह 26 जुलाई 2023 को पेश किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव कम से कम 50 सदस्यों के समर्थन से पेश किया जाता है। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय आवंटित करने का अधिकार अध्यक्ष के पास है। प्रक्रिया के नियमों में कहा गया है कि प्रस्ताव पेश होने के 10 दिनों के भीतर चर्चा की जानी चाहिए। इस वर्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के 13 कैलेंडर दिनों बाद चर्चा हुई। 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद से 12 बिल पेश किए गए हैं और 18 बिल लोकसभा ने पारित किए हैं। इससे पहले चार मौकों पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, प्रस्ताव पेश होने के सात दिन बाद शुरू हुई थी। इन मौकों पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले कई बिल्स और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस हुई।

रेखाचित्र 2: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में खड़े हुए सदस्य 

image

स्रोत: संसद टीवी, लोकसभा, 26 जुलाई, 2023; पीआरएस।

रेखाचित्र 3: अविश्वास प्रस्ताव पेश करने से लेकर चर्चा तक के दिनों की संख्या

image

नोट: दिनों की संख्या का तात्पर्य कैलेंडर दिनों से है।
स्रोत: स्टैटिस्टिकल हैंडबुक 2021, संसदीय कार्य मंत्रालय
; पीआरएस।

अविश्वास प्रस्ताव (आज जिस प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है, उसे छोड़कर) पर औसत तीन दिनों में 13 घंटे चर्चा हुई है। चार मौकों पर चर्चा 20 घंटे से अधिक समय तक चली है, सबसे हाल में 2003 में। आज के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्य मंत्रणा समिति ने 12 घंटे की चर्चा का समय आवंटित किया था।

चर्चा के बाद प्रस्ताव को मतदान के लिए रखा जाता है। 27 में से 26 अविश्वास प्रस्तावों (आज जिस पर चर्चा हो रही है, उसे छोड़कर) पर मतदान हो चुका है और उन्हें खारिज कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अविश्वास मत के बाद किसी भी सरकार को कभी इस्तीफा नहीं देना पड़ा है। एक अवसर पर, 1979 में मोरारजी देसाई सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा अनिर्णायक रही। प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सभी अविश्वास प्रस्तावों में से 50% (28 में से 14) पर 1965 और 1975 के बीच चर्चा की गई। इनमें से 12 इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों के खिलाफ थे।

रेखाचित्र 4: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की अवधि 

image

नोट: इस रेखाचित्र में 26 जुलाई, 2023 को लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शामिल नहीं है।
स्रोत: स्टैटिस्टिकल हैंडबुक 2021, संसदीय कार्य मंत्रालय
; पीआरएस।

इसकी तुलना में विश्वास प्रस्तावों का इतिहास अधिक विविध है। चरण सिंह की सरकार में विश्वास प्रदर्शित करने के लिए 1979 में लाए गए पहले प्रस्ताव पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई। चर्चा होने से पहले ही प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया। तब से लोकसभा में 11 विश्वास प्रस्तावों पर चर्चा हुई हैजिनमें से नौ 1990 के दशक में हुए थे। इस अवधि के दौरान कई गठबंधन सरकारें बनीं और प्रधानमंत्रियों ने विश्वास प्रस्तावों के माध्यम से अपना बहुमत साबित करने की कोशिश की। इन प्रस्तावों पर दो दिनों में औसतन 12 घंटे तक चर्चा हुई है।

रेखाचित्र 5: विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की अवधि

image

स्रोत: स्टैटिस्टिकल हैंडबुक 2021, संसदीय कार्य मंत्रालय; पीआरएस।

लोकसभा में जिन 11 विश्वास प्रस्तावों पर चर्चा हुई, उनमें से सात स्वीकार कर लिए गए। तीन मामलों मेंसरकारों को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वे यह साबित नहीं कर सकीं कि उन्हें बहुमत का समर्थन प्राप्त था। 1996 में एक मौके पर प्रस्ताव पर मतदान नहीं कराया गया। इस विश्वास प्रस्ताव पर 11 घंटे की चर्चा के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन के पटल पर इस्तीफा देने के अपने इरादे की घोषणा की। उन्होंने अपने कार्यकाल के 16 दिन बाद इस्तीफा दे दिया।

1999 में वाजपेयी फिर से प्रधानमंत्री बने और उन्हें एक और विश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा। इस बार इस पर मतदान कराया गया। प्रस्ताव एक वोट के अंतर से गिर गया। लोकसभा के इतिहास में विश्वास मत पर यह सबसे करीबी नतीजा है। अगला निकटतम परिणाम तब था, जब 1993 में पी वी नरसिंह राव की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 14 वोटों से गिर गया था। ज्यादातर मामलों मेंपरिणाम बड़े अंतर से सरकार के पक्ष में रहे हैं।